Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    स्कूबा ड्राइवर (Scuba Driver) के समुद्र के जीवों को बचाने के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते है। लेकिन ऐसे दुर्लभ नजारे बहुत ही कम देखने को मिलते है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें एक स्कूबा ड्राइवर प्लास्टिक के ग्लास के अंदर फंसे ऑक्टोपस (Diver Convinces an Octopus to Trade his Plastic Cup for a Seashell) को बचा रहा है। इस तरह के वीडियो देखने के बाद लोग हैरान भी होते है, तो साथ ही साथ खुश भी होते है।

    यह वीडियो पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया  वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि  स्कूबा डाइवर किस तरह से ऑक्टोपस की मदद कर रहा है। ऑक्टोपस को प्लास्टिक ग्लास में अटका हुआ देखने पर स्कूबा डाइवर ने उसे बाहर निकालने के लिए सीशेल का सहारा लिया।

    इसके बाद ऑक्टोपस सीशेल पर अपनी पकड़ बनाकर बाहर निकल जाता है। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर एक-दूसरे को शेयर कर रहे है।