
नई दिल्ली : हाथी (Elephants) दिखने में इतना ज्यादा भड़कीला होता है कि लोग इसके आसपास से गुजरने से भी कतराते हैं क्योंकि अगर गलती से इसका पैर किसी पर पड़ गया तो इंसान के जान पर बन आएगी। ऐसे में सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहे एक हाथियों के झुंड का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथियों का झुंड एक साथ नजर आ रहा है। हाथियों का ये झुंड नेपाल से बिहार के किसनगंज में घुस कर आतंक मचा रहे हैं। रास्ते में घर, फसल जो भी आया सब रौंद डाला। जहां से गुजर रहे हैं वहां अपने सामने आने वाले सभी चीजों को तहस-नहस करते हुए वहां से निकल कर आगे बढ़ते जा रहे हैं।
किशनगंज: नेपाल से बिहार में घुसे हाथियों का आतंक. रास्ते में घर, फसल जो भी आया सब रौंद डाला. pic.twitter.com/Hbda6B8Q6Z
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 17, 2023
जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहां पर लोग एक जगह से दूसरे जगह पर भागने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसे उत्कर्ष सिंह ने शेयर किया है। बता दें कि वीडियो को अब तक 29 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुका है।