
सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने कई वीडियो देखें होंगे, पर कुछ वीडियो ऐसे होते है जिनपर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें एक महिला ‘बर्तन’ से भरा टब, हाथ में बाल्टी और बैग लिए मोटर साइकिल चलाते नज़र आ रही है, वो भी पानी में। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
She has got multiple talents… pic.twitter.com/AmabKz9gTQ
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) June 15, 2021
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला (Super Woman Viral Video) पहले सिर पर ‘बर्तन’ से भरा टब रखती है। फिर वो एक हाथ से बाल्टी और दूसरे से बैग उठाकर पास खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठ जाती है, और उसे चलाकर वहां से चली जाती है। गजब ये है कि इस दौरान ना ‘बर्तनों’ से भरा टब गिरता है और ना ही महिला के हाथ से बैग व बाल्टी छूटती है।
बता दें कि इस शॉकिंग वीडियो @DoctorAjayita ने ट्विटर पर शेयर किया।उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इनके पास बहुत सी प्रतिभाएं हैं…।’ इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक पांच हजार से अधिक व्यूज और सात सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स महिला के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।