
न्यूयॉर्क सिटी: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई तरह के हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल (Shocking video) होते हैं। इन वीडियो को देखकर लोग दंग रह जाते हैं, क्योंकि ये कुछ बेहद अजीब या फिर शॉकिंग होते हैं। इन दिनों कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, ये वीडियो बेहद ही खतरनाक और हैरान कर देने वाला है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक इमारत आग की लपटों में घिरी हुई है। वहीं दो युवक आग से बचने के लिए खिड़की (2 Boys Escape Building That Caught Fire) से लटके नजर आ रहे हैं।
इंटरनेट की दुनिया में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर गुडन्यूज मूवमेंट ने शेयर किया है। ये वीडियो न्यूयॉर्क सिटी (New York City) के ईस्ट विलेज का है। वीडियो में देखा कि एक बड़ी इमारत में आग (Building Set on Fire Viral Video) लगी है। वहीं दमकल कर्मी इस आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
Yesterday morning 2 teens—a 13 and 18-yr-old— escaped a burning building in East Village, NYC. In the video you can see the first teen hanging from the window then stand up and hold on to a pole and help the second person.
(1/2) pic.twitter.com/Sqvok9pfAp— GoodNewsMovement (@GoodNewsMoveme3) December 17, 2021
वीडियो में आगे नज़र आता है कि, इस आग लगी ईमारत में दो युवक फंस जाते हैं। जो अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे होते हैं। एक लड़के को इमारत की खिड़की पर लटका (Boys Slide Down From Building Pipe Viral Video) देखा जा सकता है, तभी अचानक एक और युवक खिड़की से बाहर निकल आता है। दोनों अपनी जान बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे होते हैं। दोनों लड़के फिर किसी तरह खिड़की से खिसकते हुए बगल में लगे पाइप के पास जा पहुँचते हैं।
उसी बीच खिड़की से भयानक आग भी निकलती है जो नीचे खड़े लोगों को डरा देती है। धीरे-धीरे दोनों युवक पाइप के सहारे नीचे उतर जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इन दोनों लड़कों की उम्र 13 साल और 18 साल है, जिन्होंने पोल के सहारे अपनी जान बचाई है। हालांकि दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें पास के अस्पताल में लेकर जाया गया है। वहीं न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने बताया है कि एक महिला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है।