angry-rhino-chases-tourist-jeep-at-manas-national-park-in-assam

यह वीडियो असम (Assam) के मानस नेशनल पार्क (Manas National Park) का है।

    Loading

    नई दिल्ली, दुनियाभर में कई नेशनल पार्क (National Park) बनाए गए हैं। जानवरों का घर माने जाने नेशनल पार्क में अक्सर इंसानों का घूमना शुरू रहता है। लेकिन, कभी आपने ऐसा सुना है कि, जंगल में इंसानों की मौजूदगी से कोई जानवर इतना परेशान हो गया हो कि वह इंसानों के पीछे भागने लग जाए। जी हां, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

    यह वीडियो असम (Assam) के मानस नेशनल पार्क (Manas National Park) का है। इस वीडियो में एक गैंडे को टूरिस्ट वैन का पीछा करते देखा गया है। इस वीडियो में आप देख सकते है गैंडे को इतना गुस्सा आया की वह टूरिस्ट वैन के पीछे दौड़ने लगा। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, एक जीप बड़ी फुर्ती के साथ जंगल से गुजरती है। इसी जीप में कई सारे लोग बैठे रहते हैं। लेकिन, इन लोगों को देख गेंडे को काफी गुस्सा आया और वह जीप के पीछे पड़ता है। 

    मिली हुई जानकारी के मुताबिक, इस वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले गैंडे ने पार्क में भी जमकर उत्पात मचाया। खबरों के मुताबिक, यह घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है। जो की असम के मानस नेशनल पार्क के बहबरी रेंज में घटी है।