
बिहार के खगड़िया में रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार को मॉडिफाई कर हेलिकॉप्टर बना दिया।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर अनोखे जुगाड़ की तस्वीरें और वीडियोज सामने आते हैं, जिसे देख लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता। कुछ जुगाड़ तो इतने अजीबोगरीब होते है, जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं। अब ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला बिहार (Bihar) से सामने आया है। बिहार के खगड़िया में रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार को मॉडिफाई कर हेलिकॉप्टर बना दिया। अब उसकी गाड़ी चर्चा का विषय बन गई है।
मिली हुई खबर के मुताबिक, बिहार (Bihar) के खगड़िया जिले में रहने वाले दिवाकर कुमार ने अपनी वैगनआर कार (WagonR) को हेलीकॉप्टर में बदला है। अब लोग इस हेलीकॉप्टर (Helicopter) को देखने के लिए आ रहे है। कुछ लोग इस हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी भी निकाल रहे हैं।
Captured this amazing #WagonR turned Helicopter Car in my hometown. This is being used to carry Bride-Groom & currently in demand during this wedding season.
Bihari Engineering! Jai Bihar.@anandmahindra @RNTata2000 @Maruti_Corp @TataMotors pic.twitter.com/bjWkPrvYRc— Abbas Naqvi (@BeingAbbasNaqvi) November 30, 2021
दिवाकर ने बताया कि, उन्हें वैगनआर कार को मॉडिफाई करने का आइडिया यूट्यूब से आया। इसके बाद उन्होंने कार को हेलीकॉप्टर में तब्दील करने में 3.5 लाख रुपये खर्च कर दिए। हालांकि, उनका यह निवेश घाटे का सौदा नहीं रहा। कमाल की बात यह है कि, अब शादी ब्याह के दौरान दूल्हों की सवारी के लिए उनकी हेलीकॉप्टर किराये पर दी जाती है। दिवाकर का कहना है कि दूल्हा-दुल्हन उनकी कार में बैठना काफी पसंद करते हैं।
Bihar | Khagaria’s Diwakar Kumar has modified his car to look like a helicopter
“I saw it on YouTube and thought of doing this. I have spent Rs 3.5 lakhs on the modification. I will use it for bookings in wedding ceremonies” he said pic.twitter.com/trzmItNJHb
— ANI (@ANI) April 21, 2022
सोशल मीडिया पर वैगनआर कार से बने इस जुगाड़ हेलीकॉप्टर (Helicopter) का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर @BeingAbbasNaqvi नाम के यूजर ने हेलीकॉप्टर कार का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इस अद्भुत #WagonR से बनी हेलिकॉप्टर कार को अपने गृहनगर में कैमरे में कैद किया। इसका इस्तेमाल वर्तमान में इस शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन को ले जाने के लिए किया जा रहा है, जिसकी यहां खूब डिमांड की जा रही है। बिहारी इंजीनियरिंग! जय बिहार।
शौख बड़ी चीज है।#wagonr कार को हेलीकाप्टर बना डाला,हेलीकाप्टर का फील लेने के लिए।
है ना गजब का बिहार। pic.twitter.com/4vyrzDQx1m
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) April 21, 2022
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग तो इस शख्स के जुगाड़ को देखकर हैरान रह गए हैं।