chhattisgarh-video-of-father-carrying-daughters-body-on-his-shoulder-goes-viral

वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जांच के आदेश दिए हैं।

    Loading

    सरगुजा, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले में एक पिता अपनी बेटी का शव (Father Carrying Daughters Body) अपने कंधे पर ले जा रहा है। अब इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता करीब 10 किमी तक पैदल चला। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जांच के आदेश दिए हैं। 

    मिली हुई जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के लखनपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में शुक्रवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई, वहीं गाड़ी पहुँचने से पहले ही उसके पिता बच्ची का शव को ले गए। इस शख्स का नाम ईश्वर दास है। वह अमदला गांव के रहने वाला है। 

    ईश्वर दास अपनी बीमार बेटी सुरेखा को शुक्रवार सुबह तड़के लखनपुर सीएचसी लाए थे। लेकिन, बच्ची का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम था और वह पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार शुरू कर दिया गया था, लेकिन उसकी हालत ख़राब होती गई और सुबह करीब साढ़े 7 बजे उसकी मौत हो गई। 

    जानकारी के अनुसार, बच्ची के मौते के बाद अस्पताल में गाड़ी सुबह करीब 9:20 बजे पहुंच गई थी। लेकिन तब तक उसके पिता शव लेकर चले गए थे। अब इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कंधे पर अपनी बेटी का शव लेकर जाते हुए दिख रहा है। उन्होंने अमदला में घर पहुंचने के लिए लगभग 10 किमी की दूरी पैदल तय की।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मामले की जांच करने के आदेश दिए है। मंत्री ने कहा कि,’मैंने वीडियो देखा। यह परेशान करने वाला था। मैंने सीएमएचओ से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, जो वहां तैनात हैं लेकिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए।’