
नई दिल्ली: कई बार ऐसी घटना सामने आ जाती है, जो हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं होती, ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। अक्सर कहा जाता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होते है, और यही बात कई बार सच साबित होते हुए हम ख़ुद अपनी आंखों से देखते है।ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया है। आइए जानते है इस वीडियो के बारे में..
डॉक्टर बनी भगवान
एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), आगरा की एक डॉक्टर पीडियाट्रिशियन सुलेखा चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। सुलेखा एक नवजात बच्ची को ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दे रही हैं। जानकारी है कि इस का जन्म हुआ लेकिन इसके शरीर में कोई भी हलचल नहीं थी। बच्ची को पहले ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, किंतु उससे भी कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद लगभग 7 मिनट तक दिया डॉ सुलेखा ने बच्ची को ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया जिससे उसमें बच्ची में सांस आ गई।
वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस वीडियो को @upicopsachin की आईडी से शेयर किया गया है। जैसा कि आप देख सकते है कि वीडियो में एक लेडी डॉक्टर छोटी नवजात बच्ची को हाथों में उठाए नजर आ रही है। डॉक्टर लगातार बच्ची को सीपीआर यानी मुंह के जरिए ऑक्सीजन देती नजर आ रही है। कुछ ही सेकंडों में बच्ची की आंखे खुली नजर आती हैं।
डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा।
बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया, बच्ची में साँस आ गई।👏🏼❤️#Salute #Doctor #respect pic.twitter.com/1PQK8aiJXQ— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 21, 2022
7 मिनट के बाद जिंदा हुई बच्ची
बताया जा रहा है कि वीडियो आगरा के एक अस्पताल की पीडियाट्रीसियन डॉक्टर सुरेखा चौधरी का है। जिसमें वह एक बच्ची में प्राण फूंक रही हैं। नवजात बच्ची जब पैदा हुई तो उसमें कोई हलचल नहीं नजर आ रही थी, बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया लेकिन बच्ची टस से मस ना हुई। बच्ची को सबने मरा हुआ मान लिया था लेकिन कुछ ही मिनटों में बच्ची में प्राण लौट आते हैं। डॉक्टर सुरेखा चौधरी उसे हाथों में थाम करीब 7 मिनट तक मुंह से सीपीआर देती हैं, जिसके बाद आखिरकार बच्ची में जान लौट आती है। वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।