Pic : Instagram/tarzan_movement
Pic : Instagram/tarzan_movement

    Loading

    मुंबई : बंदर (Monkey) बेहद ही फुर्तीले जानवर होते हैं। जो दिन भर पेड़ की डालियों पर इधर-उधर उछलते-कूदते हुए नजर आते है। आपको ये जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि ‘टार्ज़न ऑफ बार्सिलोना’ नामक स्पैनिश सिटी के पार्क (Park) में लोगों को बंदर बनने की ट्रेनिंग (Monkey Training) दे रहा है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। 

    आपको बता दें कि इस क्लास का नाम ‘Tarzan Movement’ रखा गया है। जो Víctor Manuel Fleites नाम के शख्स द्वारा चलाया जाता है। इस क्लासेज (Classes) में लोगों को बंदरों की तरह ही एक डाल से दूसरी डाल तक झूलना कूदना और खेलना सिखाया जाता है। शख्स ने अपनी क्लास के लिए कुछ पेड़ों को चुन रखा है। ऐसा इसलिए है ताकि क्लासेज में आने वाले लोगों को टार्ज़न मूवमेंट आसानी से सिखाया जा सके। 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Victor Manuel (@tarzan_movement)

    बंदर बनने के लिए खर्च करते है पैसे 

    विक्टर की इस क्लास में लोग 10 यूरो यानि भारतीय मुद्रा (Indian Currency) में 800 रुपये देकर ये क्लास कर रहे हैं। इतना ही नहीं इनका एक WhatsApp ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें करीब 50 लोग मौजूद हैं। इस वक्त बंदर बनने की कला सीखने वाला यह क्लासेस सोशल मीडिया (Social media) चर्चा में बना हुआ है।