Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    आज पूरे देश में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर ‘आजादी के अमृत महोत्‍सव’ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्‍सव का एक कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर (Shree Nagar) के डल झील में भी किया गया। जहां एयर शो किया गया। इस कार्यक्रम के भारतीय वायु सेना ने बढ़ चढ़ाकर हिस्सा लिया और शानदार करतब दिखाया। यह आजादी का महोत्सव इसलिए इतना खास था। क्योंकि यह डल झील के ऊपर 13 साल बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का एयर शो (Air Show) दिखा है।

    इस कार्यक्रम में वायु सेना ने भागीदारी लेकर पर्यटन को बढ़ावा दिया। इस दौरान डल झील के ऊपर दिन भर वायु सेना के लड़ाकू विमान व हेलिकॉप्टर मंडराते रहे। रिहर्सल के दौरान चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक कार्यक्रम में जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने झंडी दिखाया था। यह शो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। इस कार्यक्रम के दौरान वहां स्कूल के बच्चे भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम ने लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने इस शो आंनद लिया। इस वीडियो को ट्विटर पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है।