क्या वाकई में महिंद्रा की जीप मिल रही है मात्र 12,421 रुपये में? आनंद महिंद्रा ने दी जानकारी

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध उद्योगपति महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जब आप इस तस्वीर को पहली नजर में देखेंगे, तो ऐसा लगता है कि महिंद्रा की कोई जीप मात्र 12,421 रुपये में मिल रही है। इसके साथ ही आनंद महिंद्रा की तस्वीर में यह भी लिखा है कि इस जीप पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन क्या वाकई में ये जीप 12,421 मिल रही है? आइए जानते है इस तस्वीर की सच्चाई क्या है… 

    सिर्फ 12,421 रुपये में  मिल रही महिंद्रा की जीप? 

    जैसा की हमने आपको पहले बताया कि आनंद महिंद्रा ने पोस्ट की गई तस्वीर को देख अगर आप सोच रहे हैं कि महिंद्रा की कोई जीप मात्र 12,421 रुपये में मिल रही है तो अब इस तस्वीर की सच्चाई भी जान लीजिए। दरअसल हुआ ये की आनंद महिंद्रा ने कई साल पुरानी एक तस्वीर शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है। इसमें उन्होंने उस दौर का जिक्र किया है जब महिंद्रा कंपनी की जीप बेहद ही सस्ती मिलती थी। उस पुराणों दिनों को आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट के जरिये याद किया है। 

    ट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने की ये बात…. 

    आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने Willys CJ 3B जीप का पुराना प्रिंट ऐड शेयर किया है। इसमें यह बताया गया है कि इस जीप पर 200 रुपये का  डिस्काउंट किया गया है। जिसके बाद इसकी कीमत 12, 421 रुपये हो गई है। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘एक दोस्त जिसका परिवार दशकों से गाड़ियों की डिस्ट्रिब्यूटिंग देख रहा है। उसने ये विज्ञापन ढूंढ निकाला। जाने कहां गए वो दिन। जब कीमतें सही दिशा की तरफ जाती थी।’  

     

    लोगों ने किए मजेदार कमेंट

    जैसा की आप जानते है आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है, ऐसे में अब इनके इस पोस्ट की जमकर चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने इस ट्वीट के कमेंट में लिखा, ‘क्या आज भी इस कीमत पर जीप मिल सकती है?’ जिसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘वो पता कर रहे हैं कि इस दाम पर आज क्या मिल सकता है।’

    इसके अलावा एक अन्य यूजर ने 12,421 रुपये में महिंद्रा की दो गाड़ियां बुक करने को कहा। जिसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘इतने में 10 गाड़ियां आ सकती हैं, लेकिन सभी खिलौने होंगे।’