(Image-Twitter-@NeeleshChauha)
(Image-Twitter-@NeeleshChauha)

    Loading

    नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते है जो हमें चौंका देते है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो है लखनऊ का जहां अनप्लग्ड कैफे के बाहर मारपीट हो रही है। वैसे तो मारपीट आपने बहुत बार देखी होगी लेकिन इस वीडियो में एक शख्स की पिटाई लड़की कर रही जिसे देख वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। आइए जानते है आखिर क्या है माजरा.. 

    लखनऊ का मामला 

    दरअसल लड़ाई का यह मामला लखनऊ के विभूति खंड थाना के अनप्लग्ड कैफे का है। विभूतिखंड कोतवाली क्षेत्र में स्थित यूसी अनप्लग्ड रेस्टोरेंट कैफे में देर रात जमकर हंगामा हुआ, जिसमें मारपीट भी हुई। अब इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिसमें लड़की एक लड़के को पीटती नजर आ रही है। इस बवाल को देखने के लिए कैफे के बाहर कई लोग मौजूद थे। इनमें से कैफे के संचालक या बाउंसर ने आकर मारपीट में बीच-बचाव किया। जिस वजह से लड़का और मार खाने से बच गया। 

    नशे में थे युवक-युवती 

    इस मारपीट के घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़की और लड़का कैफे में पार्टी करने पहुंचे थे। दोनों शराब के नशे में बताए जा रहे हैं। इसी बीच किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। कैफे के बाहर रिकॉर्ड की गई वीडियो में दिख रहा है कि कैसे लड़की उस लड़के को पीट रही है। वहीं पास खड़ी एक लड़की उसे रोकने की कोशिश भी कर रही है। 

     

    कैफे के मालक ने झगड़ा किया शांत 

    लेकिन गुस्साई लड़की रुक नहीं रही और वहीं लगे गमले निकाल कर उस शख्स को पीट रही है। लड़ाई की बात से वहां भीड़ जमा हो गई। कैफे के बॉडीगार्ड और संचालक को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने भी आकर बीच-बचाव किया जिसके बाद दोनों को दूर करके लड़ाई रोकी गई।अब इसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। 

    पुलिस करेगी मामले की जांच

    आपको बता दें कि यह घटना बीते शुक्रवार की है अब इसका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से फैल गया। कैफे में हंगामे और बीच मारपीट की सूचना किसी ने नहीं दी थी। फिलहाल पुलिस कैफे पर पहुंची तो लोगों ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है लेकिन वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्रवाई की जाएगी और धारा-144 के उल्लंघन के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। रेस्टोरेंट संचालक से भी पूछताछ होगी। इस तरह अब लखनऊ पुलिस इस मामले की जांच करेगी।