maharashtra women-struggle-for-water-in-maharashtra-village-watch-viral-video

अब सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    Loading

    मुंबई: आये दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं, जिसे देख आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता। कुछ वीडियो तो इतने डरावने होते है, जिसे देख आपकी रूह कांप जाएं। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला (Women) अपने परिवार की प्यास बुझाने के लिए कुएं में उतर रही हैं। 

    सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म ट्विटर पर नीलेश मिश्रा ने एक वीडियो को री-ट्वीट किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘ये है इन महिलाओं का रोज का जीवन। इनकी हम घर बैठे कोई मदद नहीं कर पाएंगे – लेकिन जब वॉशबेसिन में पानी फालतू बह रहा हो तो तुरंत बंद कर दिया करिए। मैंने अपनी बेटी को सिखाया है और वो अब न खुद पानी बर्बाद करती है ना किसी को करने देती है। बहुत से शहरों में भी पानी कम होता जा रहा है।’ 

    माना जा रहा है कि, यह वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के त्रयम्बकेश्वर के पास मेटघर गांव का है। इस गांव में पानी की काफी समस्या है। यहां अपने परिवार की प्यास बुझाने के लिए महिलाएं अपनी जान जोखिम में डाल पानी भर रही हैं। बता  दें कि, इस वीडियो को सबसे पहले @pantlp ने शेयर किया था।

    उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘बूंद-बूंद पानी के लिए महिलाएं रात भर जागती हैं। सिर्फ पानी के लिए महिलाएं साल में 16 हजार किलोमीटर तक पैदल चलती हैं। देखिए कैसे जान जोखिम में डालकर अपने परिवार की प्यास बुझा रही हैं महिलाएं… ‘ 

    इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कुछ बाल्टियां रस्सी से बांधकर कुएं में पानी भरने के लिए फेंकी गई हैं। वहीं, एक महिला साड़ी पहने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कुएं में उतर रही है। कुएं में बेहद कम पानी है। जिसके कारण महिला को कुएं में उतरना पड़ रहा है। 

    अब सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘यह उन्हें देखना चाहिए, जिन्हें लगता है कि अभी बहुत पानी बचा है।’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा- ‘कभी-कभी इतना दुख होता है। पैसे है तो स्विमिंग पूल भी बना लीजिए वरना पीने का पानी भी नहीं।’