चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी फिसला पैर और फिर…देखें कैसे टीसी से बचाई जान

    Loading

    मुंबई: अक्सर देखा जाता है कि लोग चलती हुई ट्रेन (Moving Train) में चढ़ते और उतरते हैं। जो बेहद घातक साबित हो सकता है। ऐसी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार वायरल (Viral Video) हो चुका है। लेकिन, फिर भी कुछ लोग इससे सिख नहीं ले पा रहे हैं और ऐसी ही लापरवाही किए जा रहे हैं। इसका सीधा उदाहरण मुंबई (Mumbai) में देखने मिला है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन (Dadar Railway Station) का है। 

    दरअसल, दादर रेलवे स्टेशन पर एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका पैर फिसल जाता है। जिसके बाद वो ट्रेन के नीचे आते-आते बचा। गनीमत यह रही कि रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद टीसी (Ticket Checker) ने फुर्ती दिखाते हुए शख्स की जान बचा ली। सेंट्रल रेलवे पीआरओ ने ये वीडियो जारी किया है। जिसके बाद वह वीडियो काफी शेयर भी किया जा रहा है।

    इंटरनेट पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिस तरह से टिकट चेकर ने शख्स की जान बचाई है, उससे उनकी खूब तारीफ की जा रही है। ज्ञात हो कि, ऐसी कई घटना हमेशा सामने आती है। कुछ ऐसा ही पिछले साल भी देखने मिला था, जहां रेलवे प्लेटफार्म पर मां अपने छोटे से बच्चे के साथ हाथ पकड़ कर जा रही है। 

    तभी अचानक बच्चे का हाथ मां के हाथ से छूट जाता है और वह बगल के ट्रैक पर गिर जाता है। जिसके बाद वह चिल्लाने लगता है, लेकिन उसकी मां उसे बचाने में असहाय रहती है। तभी कुछ मीटर की दूरी से उसी ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है। तभी एक रेलवे कर्मचारी मयूर शेलके बहुत तेजी से वहां पहुंचकर बच्चे की जान बचा लेता है। जिसके बाद उसकी जमकर तारीफ की गई थी।