(Image-Social Media)
(Image-Social Media)

    Loading

    नई दिल्ली: कई बार जल्दबाजी में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बाद पश्चाताप के सिवा और कुछ नहीं बचता, जी हां ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में हुआ है। दरअसल यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बीजेपी सांसद और मंत्री घर-घर जाकर लोगों से राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील कर रहे हैं और खुद भी हाथों में तिरंगा थामे नजर आ रहे हैं, लेकिन फोटो खिंचाने के चक्कर के तिरंगा सीधा पकड़ा है या उल्टा ये भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जी हां दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद फोटो खिचाने के लिए हाथों में उल्टा तिरंगा पकड़े है। आइए जानते है पूरी खबर… 

    वायरल हुआ वीडियो 

    दरअसल ये घटना खंडवा जिले की है, जहां एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल हाथों में उल्टा तिरंगा लिए हुए फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। सांसद के उल्टा तिरंगा थामे वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, वहीं मामला सामने आने के बाद अब सांसद ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। 

    उल्टा पकड़ा राष्ट्र ध्वज 

    आपको बता दें कि खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लोगों को घर-घर झंडा लगाने की अपील करने गई थी। इसी दौरान उन्होंने 10 झंडे खरीदे थे और लोगों से 13 से 15 अगस्त तक घर में झंडा लगाकर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद जन नायकों को श्रद्धांजलि देने की बात कही थी। इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी मौजूद थे। खंडवा शहर में मंत्री उषा ठाकुर, कुछ कार्यकर्ता और सांसद झंडा लहरा रहे थे इसी दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल हाथ में उल्टा तिरंगा थामे नजर आए। जिसकी चर्चा अब खूब हो रही है। 

    सांसद ने दी सफाई 

    ऐसे में यहां कई फोटो लिए गए और वीडियो बने, लेकिन किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने सांसद को उल्टा तिरंगा थामने के लिए नहीं टोंका, न ही सीधा किया। यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी सांसद ने सफाई में कहा कि त्रुटिवश ऐसा हो गया होगा। किसी ने मुझे तिरंगा देखने को दिया होगा, देखने में मुझसे ऐसा हो गया और आप जैसे किसी साथी ने फोटो ले लिया। उन्होंने कहा मैंने वायरल वीडियो नहीं देखा लेकिन आप बता रहे तो आगे से ध्यान रखूंगा। निस तरह सांसद ने सफाई दी है।