(फोटो: द सन)
(फोटो: द सन)

    Loading

    नई दिल्ली : आम तोर पर लोग अपना करियर (Career) बनाने में लगे रहते है। ऐसे में 30 साल की उम्र में ही शादी (Marriage) करते है। लेकिन एक महिला ऐसी है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां एक महिला 33 साल की उम्र में नानी बन गई है। यह मामला ब्रिटेन के एक बिजनेस वुमन का है। जो 33 साल में नानी (Nani) बनने का अपना अनुभव लोगों से साझा कर रही है। साथ ही अपने भविष्य की योजनाएं भी बता रही है। आईये जानते है क्या है पूरा मामला… 

    महिला की बेटी 16 की उम्र में बनी मां 

    आपको बता दें कि ब्रिटेन की जेनी मेडलम और इनके पति रिचर्ड इन दोनों की 16 साल की बेटी इसी साल जून महीने में मां बनी है। वही आपको बता कि जेनी मेडलम की उम्र 33 और इनके पति रिचर्ड की उम्र 34 साल है। जेनी ने 33 साल की उम्र में नानी बनकर सोशल मिडिया पर यह बात बहुत वायरल हो रही है। लोग इन्हे ट्रोल कर रहे है कि बेटी का 16 साल इतनी कम उम्र में प्रेग्नेंट होना, मां बनाना बिलकुल थी नहीं है। 

    ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के नाना नानी 

    जेनी ने अपनी पोती इस्ला के साथ सोशल मिडिया पर एक फोटो शेयर की है। उसके बाद यह मामला बेहद फेमस हो गया अब उन्हें ब्रिटेन के सबसे युवा नाना नानी कहा जा रहा है। दोनों नाना नहीं अपने इस नए रिश्ते को लेकर बहुत खुश है। ‘द सन’ के रिपोर्ट के मुताबिक जेनी 17 साल की उम्र में मां बनी थी और उनकी बेटी 16 साल की उम्र में मां बन गई है। 

    जेनी ने कहा……. 

    जेनी कहती हैं, ‘जब मेरी बेटी चार्माइन ने बताया कि वो प्रेग्‍नेंट है तो मैंने उसे गाइड किया और सपोर्ट किया। मुझे खुशी है कि वो मेरी तरह इतनी कम उम्र में मां बनी। मैंने इतनी कम उम्र में न केवल मां बनने की जिम्‍मेदारी उठाई थी, बल्कि अपना बिजनेस भी शुरू किया था।’ 

    वह कहती हैं, ‘जब भी इस्‍ला मेरे साथ होती है तो अजनबी लोग उसे मेरी बेटी समझ लेते हैं। लेकिन जब हम बताते हैं कि यह हमारी पोती है तो उन्‍हें बहुत बड़ा शॉक लग जाता है। लोग हमारी बात पर भरोसा ही नहीं करते हैं।’ 

    भविष्य को लेकर जेनी कहती है… 

    जेनी इसबारे में कहती है कि मेरी 3 बेटियों चार्माइन (16), चेल्‍सी (13) और स्‍कारलेट (10) है। मां जेनी कहती हैं, ‘इस तरह तो हमें अपने परपोते के साथ भी समय बिताने का मौका मिल सकता है। अभी भी हम अपनी पोती की देखभाल करके बहुत खुश होते हैं। हम अक्‍सर चार्माइन को ब्रेक देने के लिए इस्‍ला का ख्‍याल रखते हैं। हम सब एक ही घर में रहते हैं और यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। वहीं इस्‍ला का पिता भी अपनी फैमिली बनाकर खुश है।’