folk singer Urvashi Radadiya

Loading

कच्छ. गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) में लोक गायिका उर्वशी रादडिया (Urvashi Radadiya) के प्रदर्शन के दौरान लोगों ने लाखों रुपये के नोटों की बारिश की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान लोग मंच के सामने थालियों में नोट लिए उड़ा रहे हैं। इस आयोजन के दौरान एकत्रित धन का उपयोग गौशाला के कार्य में किया जाएगा। कार्यक्रम में इतने रुपये उड़ाए गए कि मंच पर सिर्फ नोट ही नोट दिख रहे हैं।

इस कार्यक्रम का एक वीडियो खुद उर्वशी रादडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग पैसों की बारिश कर रहे हैं। इस बीच एक शख्स ने एक स्टील का ड्रम भरकर नोट गायिका पर डाल दिए।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urvashi Radadiya (@urvashiradadiya_official)

गौरतलब है कि गुजरात में लोक गायिका के कार्यक्रम में पैसे उड़ाने की यह पहली घटना नहीं है। इसी साल अप्रैल में लोक गायिका गीता रबारी के कार्यक्रम में 4.50 करोड़ रुपये के नोटों की बारिश की गई थी।