रावण ने पंजाबी गाने पर जमकर किया भांगड़ा, लोग बोले वाह क्या स्वैग है, देखें Video

    Loading

    नई दिल्ली. विजयदशमी के दिन बुराई पर अच्छी की जीत के लिए रावण (Ravan) को जलाया जाता है यह प्रथा सदियों से चली आ रही है। इस दिन कई जगहों पर राम लीला का आयोजन किया जाता है, परंतु इस बार दशहरे (Dussehra) के मौके पर एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। जिसमें रामलीला (Ramlila) के दौरान रावण स्टेज पर पंजाबी गाने जम कर भागड़ा कर रहा है।

    माना जा रहा है कि, वीडियो पंजाब का है। लोग सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर कर रहे हैं। हालांकि वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है,  लेकिन रावण जी ने भांगड़ा (Ramlila bhangra) तो जबरदस्त किया है।

    रावण ने पंजाबी गाने पर जमकर किया भांगड़ा, लोग बोले वाह क्या स्वैग है!

    वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेज पर रावण के किरदार में शख्स हाथ में नकली बंदूक लेकर बिंदास नाच रहा है और लोग नीचे बैठकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं। तभी एक पंजाबी गाना शुरू हो जाता है। शख्स अपने किरदार को भूल हाथ उठाकर भांगड़ा करने लगता है। उसको डांस करते देख दर्शक भी झूम उठे और रामलीला भूल वो भी डांस करने लगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए।

    रामलीला के रावण के डांस को 2 लाख 6 हजार व्यूज मिल चुके हैं। पता है वीडियो में अकेले रावण बना बंदा ही नहीं नाच रहा बल्कि बाकी लोग भी डांस कर रहे हैं। वीडियो में रावण का भांगड़ा डांस देख भीड़ तालियां और सीटी बजाने लगती है।

    वीडियो देख इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- भांगड़ा प्रेमी आधुनिक रावण जी। एक कमेंट में कहा गया- अबकी बार लेट हो गए सर आप। ये पुराना वीडियो है हमने पहले देख लिया था।