Photo - Linkedin@Anirudh ganesh
Photo - Linkedin@Anirudh ganesh

    Loading

    मुंबई : ‘चार आने की मुर्गी, बारह आने का मसाला’ ये कहावत तो आपने बड़े बुजुर्गों (Oldest) से जरूर ही सुना होगा। ये कहावत अनिरुद्ध गणेश (Anirudh Ganesh) पर बिल्कुल फिट बैठी है। जिसके कार के रिपेरिंग बिल (Repairing Bill) ने इस वक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर सनसनी मचा दिया है। जिसकी कहानी जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। 

    दरअसल, अनिरुद्ध गणेश ने अपने सोशल मीडिया लिंक्डइन (LinkedIn) अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर अपना दर्द बयां किया है। आपको बता दें कि यह तस्वीर किसी और चीज की नहीं बल्कि शख्स के कार रिपेरिंग बिल का है। जो शख्स के कार का लगभग दो गुना है। शख्स की कार की कीमत 11 लाख है और उसका रिपेरिंग बिल 22 लाख आया है।  

    रिपेयरिंग के लिए भेजा था कार 

    जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध गणेश की कार पानी में पूरी तरह से डूब गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी कार को रिपेयरिंग के लिए भेजा। जिसके बाद उन्हें 22 लाख का बिल पकड़ा दिया गया। सोचने वाली बात तो ये है कि सर्विस सेंटर ने डैमेज कार के लिए दस्‍तावेज तैयार करने के एवज में उनसे 44,840 रुपये की मांग कर डाली।