
Car exploded at the CNG Station: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के हैरान कर देने वाले वीडियो (Shocking Video) आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। जिन्हें देखकर हमारे होश उड़ जाते हैं। वहीं, कभी-कभार तो अपनी आंखों पर भरोसा कर पाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार (Car Exploded Video) को अचानक फटते हुए देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि एक शख्स CNG स्टेशन पर अपनी कार को Fuel Refilling करवा रहा है। लेकिन, अचानक ही उस शख्स के कार का पिछला हिस्सा ब्लास्ट हो जाता है। जिसे देखकर वह शख्स और फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी दोनों डर जाते हैं और कार से दूर हट जाते हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, फ्यूल स्टेशन का कर्मचारी धमाका सुनते ही CNG फीलिंग मशीन बंद कर देता ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। हालांकि, इस वीडियो को ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि, ऊपर से कोई चीज कार के छत पर गिरती है। यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @discovery।engenharia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं, साथ ही लोग इस वीडियो को देखकर लाइक बटन भी प्रेस कर रहे हैं। वहीं कई यूज़र्स कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान भी हैं कि, भला ऐसा अचानक क्या हुआ की कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।