Photo Credit- Twitter/@wonderofscience
Photo Credit- Twitter/@wonderofscience

    Loading

    मुंबई : बारिश (Rain) के मौसम में बिजली कड़कना (Lightning Strikes) और उसका गिरना आम बात है। वैसे बिजली कड़कने की आवाज इतनी भयानक (Dangerous) होती है कि जब भी हम आसमान में कड़कती बिजली देखते हैं। तो डर के मारे पसीने छूट जातें हैं साथ ही हमें ये भी डर सताता रहता है कि कहीं ये हमारे ऊपर ही ना गिर जाए। जब भी बिजली कड़कती है तो हम खुद को सुरक्षित (Safe) करने के लिए किसी महफूज जगह पर चले जातें हैं। कड़कती बिजली और बारिश से बचने के लिए तो अक्सर हम पेड़-पौधों (Trees) के नीचे भी जाकर खड़े हो जातें हैं, लेकिन इससे हमारी जान बचने के बजाय ये और भी अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। यहां तक कि हमें जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। 

    दरअसल, @wonderofscience नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे  हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बारिश का मजा लेते हुए कांच की खिड़की के अंदर से वीडियो बना रहा होता है। तभी उसके आंखो के सामने कुछ ऐसा होता है। जिसके बारे में उसे भनक तक नहीं था। शख्स वीडियो बना ही रहा होता है कि अचानक से बिजली कड़कड़ाती और चमकती हुई एक पेड़ पर गिर जाती है।  

    बिजली गिरता देख शख्स डर कि वजह से चिल्ला पड़ता है। हालांकि, वह महफूज जगह पर था। इसलिए उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन हम इसी बात से अंजादा लगा सकते है कि बिजली की कड़कड़ाहट के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा होना हमारे लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है। बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 5 लाख 36 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।