Screengrab from Posted Video
Screengrab from Posted Video

    Loading

    लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई जगहों पर सरकार पुल का निर्माण करती है। लेकिन, कभी-कभार हम देखते हैं या सुनते हैं कि, पूल बनने से पहले या उसके बनने के कुछ समय बाद ही टूट जाता है। कुछ ऐसा ही केस सामने आया है मैक्सिको के क्वेर्निवाका से है। जहां शहर के मेयर नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे। तभी वह पल टूटकर नाले में गिर जाता है। 

    वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने इस पुल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पल टूटे हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से यह घटना हुई है। शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी 3 मीटर (10 फीट) नीचे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए।

    Morelos राज्य के गर्वनर Cuauhtémoc Blanco ने बताया कि नाले में गिरनेवालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे। उन लोगों को कई चोटें भी लगीं हैं। जिसके बाद उन लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर José Luis Urióstegui को भी हॉस्पिटल ले जाया गया था, क्योंकि उन्हें भी हल्की चोट लगी थी।