Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    लोगों को छुट्टियां या वैक्शन मानना हो तो वह दुबई (Dubai) जाना पसंद करते है। दुबई की ऊंची-ऊंची इमारत लोगों के आकर्षण का केंद्र होती है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर दुबई के एक सबसे बड़ा और गहरा स्विमिंग (Dubai The World’s Deepest Pool) पूल बनाया है। यह स्विमिंग पूल (Swimming Pool) दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल है। यह स्विमिंग पूल ‘डीप डाइव दुबई’ (Deep Dive Dubai)  पास के नाद अल शेबा एरिया में बनाया गया है।

    इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल  लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेयर किया गया है।

    यह स्विमिंग पूल  डीप डाइव दुबई (Deep Dive Dubai) पूल की गहराई  60.02 मीटर है। इसकी क्षमता 14 मिलियन (1.4 करोड़) लीटर की बताई जा रही है, जो ओलंपिक के 6 स्विमिंग पूल में भरे जाने वाले पानी के बराबर है।