
सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं। कुछ वीडियो बेहद ही खौफनाक होते हैं, कुछ हैरतअंगेज तो कुछ वीडियो आपको हंसने पर मजबूर (Funny Video) कर देते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही वीडियो के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
आज के समय में सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा शादियों का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है। ये वीडियो भी इसी से जुड़ा हुआ है। जिसमें डीजे (DJ Viral Video) न होने पर दूल्हा दुल्हन ने लोगों के डांस के लिए गजब का जुगाड़ (Jugaad Video) किया है।
Gareeb ki shaadi…..😊☺️
But
NO COMPROMISE ☺️☺️☺️😊😊@hvgoenka @RKharmujai @anirban1970 pic.twitter.com/dVkv5SbrYk
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) November 9, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग बिना डीजे (DJ) के भी शादी में शानदार डांस कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ जा रहे हैं और उनके आगे कुछ लोग डांस कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शादी में कोई डीजे नहीं है, लेकिन दो लोग हाथ में बांस पर टांग कर दो बड़े स्पीकर ले जा रहे हैं। वहीं एक जेनरेटर जैसी कोई मशीन भी ले जाया जा रहा है।
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- गरीब की शादी, लेकिन कोई समझौता नहीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। दूल्हा-दुल्हन के इस जुगाड़ को काफी सरहाया भी जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर कई मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। आप भी देखने इस मज़ेदार वीडियो को। जिसे खबर लिखे जाने तक हज़ारों बार देखा गया है।