‘वेलंटाइन डे’ से पहले इस ‘देश’ ने दी चेतावनी, ‘सेक्स’ के दौरान मास्क है जरुरी, इस ‘पोजिशन’ से बचें

    Loading

    नई दिल्ली: चंद घंटों के बाद प्यार करने वालों का एक बहुत खास दिन यानी ‘वेलेंटाइन डे’ (Valentine’s Day) है। ऐसे में पूरी दुनिया में  इसकी तैयारियां बड़े जोरोशोरों पर है। कही होटल्स को सजाये जा रहे है तो कई टूरिस्ट प्लेस। जैसा कि हम सब जानते है दुनियाभर के प्रेमी युगलों की पहली पसंद थाईलैंड ही होता है, लेकिन अब थाईलैंड (Thailand) सरकार ने एक अजीब फरमान जारी किया है, यु कहें की एक चेतवानी दी है। आइए जानते है क्या पूरी खबर…. 

    थाईलैंड सरकार की चेतावनी 

    जी हां थाईलैंड के अधिकारियों ने दुनियाभर से आने वाले और थाईलैंड में जमा होने वाले कपल्‍स को निर्देश दिया है कि वे सेक्‍स के दौरान मास्‍क पहनें। यही नहीं यौन संबंध बनाने के दौरान कपल्‍स को ‘आमने-सामने की पोजिशन’ से भी बचने के लिए कहा गया है। ऐसे निर्देश देने के पीछे एक महत्वपूर्ण वजह भी है।

    दरअसल, देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है और सरकार को डर सता रहा है कि यह वेलंटाइन डे पर और ज्‍यादा तेज हो सकता है। इस खतरे को देखते हुए थाईलैंड सरकार ने वेलेंटाइन डे बनाने के दिशा निर्देश दिए है। 

    इस वजह से लिया फैसला 

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि थाइलैंड का पट्टाया शहर अपने सेक्‍स इंडस्‍ट्री के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है और बड़ी संख्‍या में यहां दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। इतना ही नहीं बल्कि पर्यटकों के इस गढ़ में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या अब 8000 तक पहुंच गई है। इस दौरान वहां प्रतिदिन की यह संख्‍या पिछले करीब 15 दिनों में दुगनी हुई है।

    इस परिस्थिति को देखते हुए थाई अधिकारियों को डर सता रहा है कि वेलेंटाइन डे के दिन कोरोना के मामलों की संख्‍या काफी बढ़ सकती है। इसे देखते हुए यह सावधानी बरतने के लिए थाईलैंड ने चेतावनी दी है। 

    ऐसे  बढ़ सकता है कोरोना 

    थाइलैंड में वेलंटाइन डे के दिन बड़ी संख्‍या में कपल जमा होते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के निदेशक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कोरोना एक सेक्‍स के जरिए फैलने वाली बीमारी नहीं है लेकिन आप अगर एक-दूसरे को सटकर सांस लेते हैं और लार का आदान-प्रदान करते हैं तो कोरोना संक्रम‍ित होने का काफी खतरा है।’ उन्‍होंने कपल्‍स को सलाह दी कि वे अपनी डेट की रात से पहले अपना एंटीजन टेस्‍ट करा लें ताकि अपने पार्टनर को संक्रमित नहीं कर सकें। 

    ‘इस’ दिन को मानते है पवित्र 

    थाईलैंड सरकार ने कोरोना खतरे को ध्यान में रखते हुए बहुत बारीकियों के साथ इस पर नियम बनाये है। थाई निदेशक ने लवर्स को यह भी सलाह दी कि वे सेक्‍स के दौरान आमने-सामने की स्थिति से परहेज करें और काफी देर तक किस न करें और साथ ही गर्भ निरोधक उपायों का इस्‍तेमाल करें ताकि अवांछित गर्भ धारण से बचा जा सके।

    उन्‍होंने कहा कि अगर संभव हो तो सेक्‍स के दौरान मास्‍क पहनें जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होता है। थाइलैंड में वेलेंटाइन डे को काफी पवित्र दिन माना जाता है और दुनियाभर से लोग यहां इस दिन शादी करने के लिए पहुंचते हैं। राजधानी बैंकाक का बैंग राक जिला तो ‘प्‍यार के जिले’ में तब्‍दील हो जाता है। यहां वेलेंटाइन का बहुत महत्व है।