unnao-orphaned-brothers-and-sisters-made-emotional-appeal-to-cm-yogi adityanath

    Loading

    नयी दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाती है। अब ऐसा ही आपको भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बच्चे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियोउन्नाव के रहने वाले 10 साल के विराट मिश्रा, अपनी 5 साल की मासूम बहन परी के साथ योगी आदित्यनाथ से अपील कर रहा है। 

    मिली हुई जानकारी के अनुसार, विराट और परी अनाथ है। मां-बाप को खो चुके मासूम भाई-बहन अपने स्कूल की फीस नहीं दे पा रहे हैं। वह दोनों अपने पिता की पेंशन के लिए भागदौड़ कर रहे है। लेकिन, सरकारी बाबू उनकी पेंशन नहीं बांध रहे हैं। वहीं, डीएम ने पेंशन बनाने के आदेश दिए थे। ऐसे में बच्चों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपील करते हुए दोनों बच्चों ने वीडियो जारी किया है।

    दरअसल, विराट और परी के पिता आशीष उन्नाव के बीघापुर में तहसीलदार के सरकारी ड्राइवर थे। बच्चों के पिता मौत इस साल फरवरी में हो गई। वहीं, 4 साल पहले बच्चों की मां निशा इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थी। पहले मां और अब पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। इसके बाद बच्चों की नानी दोनों को उन्नाव से कानपुर लेकर आ गईं। वर्तमान में दोनों बच्चे अपनी नानी के साथ कानपूर में रहते हैं। 

    पिता उन्नाव में सरकारी कर्मचारी थे, इसलिए उनका फंड का पैसा, जीपीएफ समेत कई पेंशन का लाभ इन बच्चों को मिलना है। वहीं, डीएम ने पेंशन के लिए आदेश कर दिया था। लेकिन बच्चों को अभी तक पेंशन नहीं मिल पाई है। बच्चों कहना कि हमको स्कूल की फीस देने में परेशानी हो रही है। 

    बच्चों ने आखिर में एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें वह योगी आदित्यनाथ से पेंशन दिलाने और बार-बार दौड़ाने वाले सरकारी बाबू के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बच्चों का कहना है, ‘मेरे माता-पिता की मौत हो चुकी है, पिता सरकारी कर्मचारी थे लेकिन अभी तक पेंशन नहीं मिल पा रहा है, मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील है कि वह पेंशन न दे रहे बाबू पर कार्रवाई करें। हमें उम्मीद है कि सीएम योगी हमें न्याय देंगे।’