
नई दिल्ली: आये दिन देश में धार्मिक विवाद तूफान पर है, किसी ना किसी मुद्दे को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ रहे है, हाल ही में अभिनेता शाहरुख खाना के पठान फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ विवादों में था क्योंकि इस गाने में फिल्माएं गए दृश्यों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवे रंग की बिकनी पहनी हुई है जिसे लेकर हिन्दुओं की भावनाएं आहात हुई है तब से लेकर इस फिल्म के विरोध में कई हिन्दू नेता आगे आए है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह भी अब विवाद की वजह बन गया है।
सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह’ प्रार्थना
जी हां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह’ प्रार्थना कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले पर विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष ने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षामित्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही परिषद ने आरोप लगाया कि हिंदू बहुलता वाले क्षेत्र में मदरसे वाली प्रार्थना से धार्मिक भावनाएं आहत की जा रहीं। जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह 26 सेकंड का वीडियो फरीदपुर के मोहल्ला परा स्थित कमला नेहरू पूर्व माध्यमिक स्कूल का है, जो अब देश में विवाद की वजह बना हुआ है।
धार्मिक भावनाएं आहत
सोशल मीडिया पर विवाद का विषय बन रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि इसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चे प्रार्थना दोहरा रहे हैं। देखने से साफ नजर आ रहा है कि यह वीडियो किसी ऊंची बिल्डिंग से बनाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य और शिक्षा मित्र के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई, इस मामले ने तूल पकड़ी है जिसे लेकर अब विवाद हो रहा है।
विरोध करने पर बच्चों को धमकी
इस पूरे मामले पर बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ करा रहे थे। हैरानी की बता तो यह भी है कि विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रिंसिपल से जवाब तलब भी किया गया है जबकि शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। अब देखना यह होगा इस मामले को लेकर क्या कार्यवाही होती है।
Two teachers in UP’s Bareilly were suspended and booked under IPC sections 298, 153 after a purported video of a school in Faridpur area where students can be heard reciting “Mere Allah, burai se bachana mujhko” during morning prayers, surafaced.
Video via @KanwardeepsTOI pic.twitter.com/DUIYyZLX8H
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 23, 2022
ASP देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा
ऐसे में अब इस मामले पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा, थाना फरीदपुर के एक मोहल्ले में एक सरकारी स्कूल है, जिसमें निर्धारित प्रार्थना के अतिरिक्त कम्युनिटी विशेष प्रार्थना का वीडियो प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में थाना फरीदपुर पर शिकायत प्राप्त होने पर केस दर्ज कराया गया है। संबंधित विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। इस संदर्भ में जो जानकारी प्राप्त हुई है, संबंधित प्रिंसिपल को बीएसए द्वारा निलंबित किया गया है। फ़िलहाल यह वीडियो ट्विटर पर हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गया है।