नीलाम हो रहा है महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का इस्तेमाल किया गया टीबैग, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Photo - Twitter

    Loading

    नई दिल्ली : 70 साल के शासनकाल के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का निधन गुरुवार को 96 साल की उम्र में हो गया। जिसके बाद अब महारानी के इस्तेमाल किए गए टीबैग (Tea Bag) की नीलामी की जा रही है। यह सुनकर शायद अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस्तेमाल किए गए टीबैग को आखिर कौन खरीदेगा भला, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान आप उसकी कीमत जानकर हो जायेंगे। 

    क्यों नीलाम हो रहा है टीबैग?

    दरअसल, महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद उनके इस्तेमाल किए गए टीबैग को नीलामी (Tea Bag Auction)  लोग उनके 70 साल के शासनकाल को सेलिब्रेट करने के लिए कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई असामान्य वस्तुओं की भी नीलामी कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस टीबैग को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसे 1998 में विंडसर कैसल से कथित तौर पर तस्करी कर लाया गया था।

    क्या है टीबैग की कीमत?

    जानकारी के अनुसार महारानी के टीबैग को 12 हजार डॉलर यानि करीब 95 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत में बेचा जा रहा है। टीबैग की नीलामी की कीमत जानकर लोग हैरान है। रानी के निधन के बाद ईबे पर कई अन्य अजीब लिस्टिंग भी दिखाई दी हैं।