Video: Rahul Gandhis this old video is going viral after PM Modi's announcement of withdrawing farm laws, Congress leader predicted then
File

    Loading

    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लिए जाने की घोषणा शुक्रवार को की है। इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब एक साल से ज़्यादा समय से आंदोलन कर रहे थे और अपनी मांगों पर अड़े थे। पीएम मोदी की घोषणा के बाद देश में तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक पुराने बयान वाला वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। 

    इस वीडियो में राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर अपना समर्थन देने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा बयान में वह एक भविष्यवाणी करते हुए सुने जा सकते हैं। राहुल गांधी का ये वीडियो जनवरी का बताया जा रहा है। राहुल गांधी इस वीडियो में मीडिया के सवालों का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं। वह किसानों को समर्थन की बात के साथ-साथ यह भी कह रहे हैं कि, ‘सरकार को ‘कृषि कानूनों को वापस लेना होगा। मेरे शब्दों को आप लिख कर रखिए, सरकार इन कानूनों को वापस लेगी।

    शुक्रवार को पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने के बाद से ही राहुल गांधी का ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूज़र्स इस पर लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को कृषि कानून वापस लिए जाने की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’