
नई दिल्ली: आज के समय पर सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें कई दावे भी किये जाते हैं। कई बार वीडियो में किये जा रहे दावे फर्जी भी साबित होते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सोशल मीडिया पर पांडा (Panda) का एक बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि पांडा इस वीडियो में नहाते दिख रहा है। इस वीडियो में घास खाने से लेकर पांडा की हरकतों को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में देखने पर पता चलेगा कि यह पांडा एक छोटे बच्चे की तरह नहाते हुए पानी में खेल रहा है। साथ ही मस्ती भी खूब कर रहा है।
देखें वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
गौर हो कि इस वीडियो में पांडा एक छोटे से गोल तालाब में नहा रहा है। वह एक छोटे बच्चे की तरह पानी में छीटें मार रहा है और नहाने का जमकर लुत्फ उठा रहा है। पांडा का यह वीडियो यकीनन का पसंद आएगा। इस वीडियो को योर नेचर नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने साझा किया है। इस वीडियो को अबतक 1 लाख 70 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।