
इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसे हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल (Shocking viral Video) होते हैं, जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी होते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी आंखें फटी की फटी रह जाएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। साथ ही इसे देख लोगों की हालत ख़राब हो गई है। इस वायरल वीडियो में एक समुद्री शेर (Sea Lion) को देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स समुद्र के बीचोबीच बोट पर पक्षियों को भोजन दे रहा है। तभी अचानक एक खतरनाक समुद्री शेर (sea lion) उसके सामने आ जाता है और पक्षियों का सारा भोजन खुद ही खा जाता है। या वीडियो देखने में जितना दिलचस्प है, उतना ही खरतनाक भी है।
🐟 An absolutely outstanding performance. Worth watching to the end. pic.twitter.com/784GSCJUvh
— Tom Boadle (@TomBoadle) March 18, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को Tom Boadle नाम के ट्विटर यूजर ने 18 मार्च को शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- “बिल्कुल उत्कृष्ट प्रदर्शन… अंत तक देखने लायक।” viral videoको अब तक 9।9M व्यूज मिल चुके हैं, साथ ही इसे कई बार शेयर भी किया गया है।