
सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी (Husband-Wife) के बीच नोकझोंक के कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते है। जिसे देखकर लोग हंसी से लोट-पोट हो जाते है। अक्सर पति-पत्नी के बीच नोकझोंक तो होती ही रहती है। इन दिनों पति-पत्नी के बीच नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सभी लोग इन दिनों देश में ‘राष्ट्रपति शासन’ President’s Rule) लगाने की वकालत कर रहे हैं। ऐसे ही पत्नी ने जब अपने पति से राष्ट्रपति शासन से इनका मतलब क्या है, पूछा तो पति ने पत्नी को ‘राष्ट्रपति शासन’ का जो मतलब बताया है उसे जानकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
वीडियो देखकर लोग हंसी से लोट-पोट जो रहे है। इस वीडियो को ट्विटर पर IPS ऑफिसर Rupin Sharma ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है कि राष्ट्रपति शासन लगाओ. वीडियो में आप देख सकते है कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी से बातचीत कर रहा है. पत्नी अपने पति से पूछती है कि राष्ट्रपति शासन क्या होता है? इस पर पति बेहद फनी तरीके से जवाब देता है, “राष्ट्रपति शासन का मतलब होता है कि पूरे देश में पति का शासन। इस दौरान पत्नी अपने पति से कुछ भी नहीं पूछ सकती है। जैसे कहां गए थे? क्यों गए थे? किसके साथ गए थे..? जैसे सवाल नहीं पूछ सकती और तो और पति जो भी कहे उसे पत्नी को मानना पड़ता है। इस वीडियो को देखकर लोग हंसी से लोट-पोट हो रहे है।
#RashtrapatiShasan ☺️😊😊😊😊#राष्ट्रपति_शासन लगाओ☺️☺️☺️☺️😊@hvgoenka@DrKumarVishwas @Hindi_panktiyan @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/0HwCGiiqm9
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) June 27, 2021
यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि “Sir, आपके घर में राष्ट्र “पति” शासन लगाने की भी मत सोचना ! -गृह मंत्रालय से अविश्वास प्रस्ताव भी पेश हो सकता है! – तब खाना मिलना भी मुश्किल हो जाएगा!” वीडियो पर यूजर्स इस तरह के ढेरों कमेंट कर रहे है।