
नई दिल्ली: ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना भला कौन नहीं चाहता है। लेकिन जरा सोचिये आपके किसी एक काम के आपको हजारों नहीं बल्कि लाखों मिल रहे तो क्या होगा? मालामाल हो जाएंगे ना? ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ होता है। वैसे तो जलपरी के बहुत कहानियां हमने सुनी है, लेकिन एक लड़की ऐसी है जो जलपरी बन लाखों पैसा कमाती है। जी हां दरअसल अमेरिका में रहने वाली एमिली एलेक्जेंड्रा गुग्लील्मो एक ऐसी ही महिला है जिसे जलपरी बनने के लिए हर महीने 6 लाख रुपये मिलते हैं। आइए जानते है इस महिला के बारे में..
जलपरी बनने के मिलते है 6 लाख रुपए
आपको बता दें कि यह 32 साल की एलेक्जेंड्रा गुग्लील्मो अमेरिका के फ़्लोरिडा में रहती है। दरअसल बच्चों की पार्टियों के साथ-साथ फाइव-स्टार इवेंट्स के लिए उन्हें बुलाया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर्स भी है। बता दें कि अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करने के लिए वो स्विमिंग पूल में अपना दिन बिताती है। लेकिन एक ऐसी बता इस मॉडल ने स्वीकार की है कि उसके पेशे का एक कामुक पक्ष भी है, जो उन्हें टॉपलेस पोज़ देने के लिए भी कहते हैं।
बचपन का सपना पूरा
ब्रिटिश अखबार द मिरर से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘जलपरी बनना मेरे लिए बेहद खास है। ये मेरा बचपन का सपना था। अब मैं दूसरे बच्चों का ख्वाब पूरा करती हूं।’ अपने बारे में बात करते हुए एलेक्जेंड्रा गुग्लील्मो ने बताया कि उन्हें इसके लिए अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने 22 साल उम्र में फोटोशूट के लिए जलपरी बनने का फैसला किया। मुझे इसके लिए करीब साढ़े तीन हजार डॉलर मिले। मुझे नहीं पता था कि इसका कितना आकर्षण होगा और लोग मेरे पास आने लगे और मुझे अपने कार्यक्रमों और पार्टी के लिए हायर करने लगे,’
सपना बदला करियर में
अपने बचपन के सपने को करियर में बदलते हुए, एमिली को ‘द अमेरिकन मरमेड’ के नाम से पूरे अमेरिका में स्विमिंग पूल शो और अंडरवाटर डिस्प्ले और इवेंट के लिए बुक किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि एमिली का ब्यॉय फ्रेंड भी उन्हें सपोर्ट करते हैं। उनका दावा है कि जब पुरुष उनके संपर्क में आते हैं तो उन्हें सेक्सी तस्वीरें और वीडियो के लिए पोज देने के लिए कहना भी उन्हें सेक्सी लगता है। उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है।
इसके अलावा वो प्लेबॉय टीवी पर भी आती हैं और मैजिक माइक और स्प्रिंग ब्रेकर्स सहित हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम किया है। इस तरह उनके प्रेमी भी उन्हें स्पोर्ट करते है।