Picture Credit: Twitter
Picture Credit: Twitter

    Loading

    महाराष्ट्र: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की शुरुआत 10 सितंबर से हो गई है। पुरे देश में गणेश चतुर्थी की बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई जाती है। लोग दूर-दूर से महाराष्ट्र में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आते है। गणपति बप्पा के आगमन के बाद से चारों तरफ बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।

    बाजार में गणपति बप्पा के भोग के लिए कई तरह-तरह की मिठाइयां देखने को मिल रही है। इन दिनों महाराष्ट्र के एक मिठाई वाले की मिठाई चर्चा में छाई हुई है। महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) में एक मिठाई की दुकान पर  ‘गोल्डन मोदक’ 12,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। 

    एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, नासिक के  सागर स्वीट्स के मालिक दीपक चौधरी ने कहा कि गोल्डन मोदक को लेकर हमें ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। गणेश जी के भोग के लिए हमें अच्छा रिस्पांस मिला है। हमने और भी 25 तरह के मोदक तैयार किये हैं। हमने अच्छी बिक्री की, ”सागर स्वीट्स के दीपक चौधरी ने कहा