Now YouTube takes steps to rein in 'QAnon'
File Photo

    Loading

    सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Social Media Influencer) का कमाई का जरिया उनका चैनल है। अपने चैनल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए वह नई-नई तरीके अपनाते। है जिसे उनके वीडियो हिट हो जाये और उनके वीडियो लोग लाइक करें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी वीडियो पर वह जमकर ट्रोल हो जाते है। उन्हें वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ जाता है। ऐसा ही अमेरिका (America) की एक यूट्यूबर के साथ हुआ। उन्हें अपने बेटे के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट करना भारी पड़ गया और बाद में उन्हें वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) से डिलीट करना पड़ा।  

    बता दें कि अमेरिका की फेमस यूट्यूबर जॉर्डन चेन (Famous Youtuber Jordan Chen) के साथ कुछ ऐसा हुआ। वह अपने 9 साल बेटे के साथ कार में थी। तभी उन्होंने सोचा कि इस समय का फायदा उठाकर कोई एक वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया जाए। वह वीडियो में रोने की एक्टिंग कर रही थी। वह इस वीडियो में अपने बेटे को भी शामिल कर रही थी। लेकिन उनका बेटा थोड़ा हिचकिचा रहा था। लेकिन वह जबरदस्ती अपने बेटे को वीडियो में खींच रही थी।

    वह अपने बेटे को उनके कंधे पर सिर रखकर रोने की एक्टिंग करने  लिए कहती है। वीडियो बनाकर उन्होंने पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट होने के बाद लोग उनपर भड़क गए। लोगों ने उनपर आरोप लगाया कि वह लाइक्स पाने के लिए अपने बेटे का इस्तेमाल कर रही थी। इस वीडियो को लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद जॉर्डन वीडियो डिलीट करना पड़ा।