File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. वंचित, दुर्बल तबके के बालकों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने सरकार ने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया चलायी है़ इसके तहत निजी अनुदानित स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आरक्षित रखी जाती है़ इस प्रक्रिया के लिए जिले की 116 स्कूलें पात्र बताई गई़ इसमें करीब 1129 सीटें आरक्षित थी़ नि:शुल्क प्रवेश के लिए अभिभावकों से आनलाइन आवेदन मंगवाये गए थे़ इसमें कुल 3305 आवेदन शिक्षा विभाग की ओर प्राप्त हुए़ आरटीई प्रक्रिया का ड्रा 7 अप्रैल को खोला गया़ इसके बाद अभिभावकों को एसएमएस भेजे गए थे़.

    इसमें कुल 1 हजार 116 विद्यार्थियों की लाटरी लगी है़ संबंधित विद्यार्थियों को उनके निवास से 3 किमी दायरे में आने वाली स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा़ अभिभावकों ने आरटीई पोर्टल पर जाकर अपने पाल्य के प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने का आह्वान शिक्षा विभाग (प्राथमिक) ने किया है़