रात्रि में जिले में निकले 14 पॉजिटिव

  • 24 घंटों में 21 पाजिटिव
  • आर्वी में 9, साहूर 2, सेवाग्राम व वरूड में 1-1, वर्धा 1

Loading

वर्धा: कोरोना संक्रमन की रफ्तार जिलें में गत 15 दिनों में तेजी से बढी है.शुक्रवार की रात्रि प्राप्त हुई रिपोर्ट में 14 व्यक्ती पाजिटिव होने की पुष्टी हुई. गत 24 घंटे में जिलें में 21 पाजिटिव निकले है.शुक्रवार को आर्वी में आठ पाजिटिव एन्टीजन टेस्ट में निकले है.वही वाठोडा में एक निकला है.आर्वी शहर के बाद अब ग्रामीण में भी संक्रमित निकलने का दौर शुरू हुआ है. जिलें में आर्वी तहसिल सबसे अधिक प्रभावित हुई है.कोरोना संक्रमन आर्वी उपविभाग में तेजी से बढा है.आर्वी शतक के करीब पहुंच गई है.

आष्टी तहसिल में भी शुक्रवार को 6 पाजिटिव निकले है.जिसमें धाडी में एक ही परिवार के चार सदस्यों का समावेश है.उसी तरह तहसिल के ही साहूर में पुन: दो पाजिटिव होने की पुष्टी हुई.वर्धा के गांधीनगर के साथ ही वरूड व सेवाग्राम में एक एक पाजिटिव मिला है.वरुड 23 वर्षिय पुरुष,सेवाग्राम 35 वर्षिय पुरुष,गांधी नगर 18 वर्षिय पुरुष,वाठोडा 82 वर्षिय महिला, साहूर 54 वर्षिय पुरुष, 3 वर्षिय बालिका के साथ अन्य का समावेश है.