Corona Death
File Photo

    Loading

    वर्धा. अप्रैल माह के प्रथम दिन से कोरोना संक्रमण आक्रामक हो गया है. गत 6 दिनों में 1,694 संक्रमित पाये गये तथा 31 संक्रमितों की मृत्यु हुई है. सबसे अधिक मौतें वर्धा तहसील में हुई है. वहीं सबसे अधिक मरीज भी वर्धा में मिले है. आर्वी तहसील मौत के मामले में दूसरे स्थान पर रही. कारंजा व आष्टी तहसील में एक भी मौत नहीं हुई. गत 6 दिनों में सबसे कम संक्रमित आष्टी तहसील में मिले.

    मार्च माह के बाद कोरोना की रफ्तार अप्रैल में भी शुरू है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह का अवलोकन करने पर केवल 5 अप्रैल को 136 मरीज मिले, जो अन्य दिनों की तुलना में कम थे. सबसे अधिक मरीज 2 अप्रैल को मिले. 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक 1694 संक्रमित मिले. वर्धा तहसील में 914 संक्रमित मिले है.

    वर्धा तहसील में सर्वाधिक 914

    वर्धा तहसील जिले में कोरोना का डेंजर जोन बन चुकी है. अन्य सात तहसीलों को जोड़ने के बाद भी वर्धा तहसील के संक्रमितों का अधिक है. वर्धा के बाद हिंगनघाट में 298 संक्रमित मिले. देवली में 152 संक्रमित मिले है. अन्य पांच तहसीलों में 100 से कम मरीज मिले है. मौत के मामले में वर्धा तहसील में सबसे अधिक 16 मौतें हुई, जिसके बाद आर्वी में 8 हुई है. 6 दिनों में 987 पुरुष व 707 महिला संक्रमित मिले हैं.  

    6 दिनों में मिले तहसील निहाय संक्रमित व मृत्यु

    तहसील    संक्रमित   मृत्यु

    वर्धा         914      16

    हिंगनघाट   298   04

    देवली      152    01

    सेलू         91 01

    आर्वी        79    08

    कारंजा      63       00

    समुद्रपुर     70        01

    आष्टी       27    00

    कुल :    1994    31