corona free
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में प्रशासन ने टेस्ट कम करने से आंकड़ों में निरंतर उतार-चढ़ाव देखने मिल रहा है़ पिछले चौबीस घंटे में जिले में केवल 881 की कोरोना टेस्ट हुई है़ इसमें 110 नए संक्रमित मिले है़.

    वहीं सोमवार को 18 की मौत दर्ज की गई़ इसमें 15 वर्धा तो 3 अन्य जिलों के बताये गए़ अब तक जिले में 1,155 ने अपनी जान गंवाई है़ नए संक्रमितो में वर्धा के 102 व 8 अन्य जिलों के बताये गए़ संक्रमितों में वर्धा तहसील के 64, हिंगनघाट 12, आष्टी 01, देवली 18, समुद्रपुर में 07 मरीजों का समावेश है.

    जिले में बाधितों का कुल आंकड़ा 44 हजार 883 पर पहुंच चुका है़ सोमवार को करीब 350 लोगों ने कोरोना को मात दी़ अब तक जिले में 38 हजार 995 लोग कोरोना से ठिक हुए है़ वर्तमान में 4 हजार 773 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है.

    42 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

    जिले में सोमवार को 42 केंद्रों पर 1,354 नागरिकों ने पहला डोज लिया़  वहीं 1051 ने दूसरा डोज पूर्ण किया़  अब तक जिले में कुल 2 लाख 4 हजार 977 ने पहला तथा 53 हजार 84 ने दूसरा डोज पूर्ण किया है.