Wardha Rain

    Loading

    वर्धा. जिले में मानसून का जोरदार आगाज हो गया है. गत दो दिनों में समूचे जिले में बारिश ने दस्तक दी. गत 24 घंटे में 183 मिमी बारिश दर्ज हुई, जिसका औसत 22.91 मिमी है. बारिश सभी ओर दस्तक देने से बुआई कार्य में तेजी आयी है.

    गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी जिले में बदरीला मौसम बना रहा. इस दौरान रूक-रूक कर बारिश होती रही. अनेक क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जिसमें आर्वी तहसील, देवली तहसील में अधिक बारिश हुई.

    गत 24 घंटे में वर्धा तहसील में 15.67 मिमी, सेलू तहसील में 13.20 मिमी, देवली तहसील में 41.46 मिमी, हिंगनघाट तहसील में 13.56 मिमी, समुद्रपुर तहसील में 10.07 मिमी, आर्वी तहसील में 41.56 मिमी, आष्टी तहसील में 13.93 मिमी तथा कारंजा तहसील में 33.85 मिमी बारिश दर्ज हुई. जिले में सभी तरफ बारिश होने से किसानों में हर्ष की लहर है. बुआई कार्य में भी तेजी आयी है.