प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

वर्धा. खेती के विवाद में दो परिवार आपस में भिड़ गए़ इस समय हुई मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उक्त वारदात अल्लीपुर थाना के अंतर्गत नांदगांव खेत परिसर में सामने आयी़ कानगांव निवासी कांता लढे (52) के पुत्र सुमित लढे ने नांदगांव निवासी दिवाकर महात्मे से सर्वे क्रं.42 आराजी 1.40 हेक्टेयर खेत खरीदी किया था़ खेत की बिक्री के बाद इसका फेरफार भी सुमित लढे के नाम से हुआ़ दिवाकर महात्मे ने खेत का कब्जा भी लढे को दे दिया था़ परिणामवश 24 मई की सुबह कांता लढे अपने पुत्रों के साथ खेत में पहुंची़ काम करते समय दिवाकर महात्मे का पुत्र जगदिश महात्मे अपने पत्नी के साथ खेत में पहुंचा़.

ट्रैक्टर के सामने खड़े होकर खेत में काम करने से म करने लगे़ खेत की बिक्री होने की बात बताने पर वे कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं थे़ विवाद बढ़ने से जगदिश ने कांता लढे के साथ मारपीट की़ गालीगलौज करते हुए झूठा मामला दर्ज करने की धमकी दी़ इस प्रकरण में महिला की शिकायत पर अल्लीपुर पुलिस ने जगदिश व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी़