vaccine
Representative Image

    Loading

    वर्धा. जिले में वैक्सीन की आपूर्ति ठप होने से रविवार, 11 अप्रैल को केवल 22 केंद्रो से टीकाकरण हुआ़ जहां 1613 लोगों ने पहला तो 222 नागरिकों ने दूसरा डोज लेने की जानकारी है़ जबकि वैक्सीन खत्म होने के कारण शेष 65 केंद्र बंद रखे गए थे.

    केंद्र सरकार से राज्य को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति न होने के कारण सर्वत्र इसकी किल्लत महसूस हो रही़ वर्धा जिले में भी यहीं स्थिति पैदा हो गई़ जिले में कुल 87 केंद्रों से टीकाकरण शुरु था़ परंतु वैक्सीन के अभाव से शुक्रवार को 3 केंद्र बंद हुए़ इसके बाद शनिवार को 29 केंद्र बंद गिरे गए़ जबकि रविवार को 65 टीकाकरण केंद्र वैक्सीन न होने के कारण बंद रखे गए.

    केवल 22 केंद्रों पर शेष टीका लगाने काम शुरु रहा़ वीकेंड लाकडाउन तथा पूर्व सूचना मिलने से केंद्रों पर नागरिकों ने अधिक भिड नहीं की़ सोमवार, 12 अप्रैल को नाममात्र केंद्र पर वैक्सीन दिया जाएंगा़ इस लिए जब तक वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं होता तब तक नागरिक केंद्र पर न पहुंचे, ऐसा आहवान प्रशासन कर रहा है.