2 दिनों में 22 पाजिटिव मिले, 192 लोगों की कोरोना जांच

    Loading

    सिंदी रेलवे. नगर में बढ़ते कोरोना मरीजों के ग्राफ से दहशत बढ़ गई है़ प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 अप्रैल को 45 लोगों की गई एन्टीजन टेस्ट में 14 लोग बाधित पाए गए थे. 17 अप्रैल को 150 लोगों की जांच में 8 लोग पाजिटिव निकलने से दो दिनों में 23 बाधितों की संख्या में वृध्दि से समतानगर में दहशत का माहौल बना है.

    30 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट का रिपोर्ट आना बाकी है़ नगर में बढ़ते कोरोना बाधितों की संख्या देखते हुए यहां पर कोरोना सेंटर बनाने की मांग की जा रही है़ नगराध्यक्ष बबीता तुमाने ने पालकंमंत्री, जिलाधिकारी, विधायक तथा सांसद से नगर में कोरोना सेंटर निर्माण करने की मांग की है.

    पुलिस प्रशासन ने ली हाथ में लाठी

    नगर में दोपहर बाद व्यापार बंद के दरम्यान बेवजह घूमने वालों पर शिकंजा कसा तथा हाथ में लाठी लेकर मनचलों को दौड़ने पर मजबूर करने से बाजार में सन्नाजा नजर आया.