wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में सोमवार को 256 नए संक्रमित पाये गए, जबकि 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई़ मृतकों में वर्धा तहसील के 2, हिंगनघाट के 2 तथा आर्वी के 1 व्यक्ति का समावेश था. मृतकों का कुल आंकड़ा 502 हो गया है़ नए संक्रमितों में वर्धा तहसील के 162, हिंगनघाट 23, देवली 45, आर्वी 19, आष्टी 1, समुद्रपुर में 6 मरीजों का समावेश है़ अब तक कोरोना बाधितों का कुल आंकड़ा 22 हजार 993 पर पहुंच चुका है.

    सोमवार को 285 लोग कोरोनामुक्त हुए़ अब तक कुल 19 हजार 676 नागरिक कोरोनामुक्त हुए है़ वर्तमान में 3076 लोग आइसोलेशन में दाखिल हुए़ पिछले चौबीस घंटों में 1,848 की कोरोना टेस्ट हुई़ वर्तमान में 3032 एक्टिव मरीजों पर जिले में उपचार चल रहा है.

    झाड़े लेआउट कंटेनमेंट जोन

    शहर से सटे सिंदी (मेघे) स्थित झाड़े लेआउट निवासित कुछ लोग कोरोना बाधित पाये जाने से उक्त परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया़  प्रशासन ने भस्मे के निवास से घोंगडे, यहां से चाफले, यहां से राठौड़ व फिर भस्मे के निवास तक परिसर सील कर दिया गया़  वहीं जाधव निवास से परतेकी, दुबे, खड़से व फिर जाधव के मकान तक बफर जोन तय किया गया़  इस क्षेत्र में जाने तथा बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है़  अन्य प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की जा रही है.