coronavirus

  • दो माह में कोरोना ने बढ़ाई धड़कन
  • 38 दिनों में 3898 संक्रमित मिले

Loading

वर्धा. जिले में कोरोना ने 10 मई को दस्तक दी. किंतु बीते 10 माह अवलोकन करने पर मार्च माह में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. 10 दिनों में 29 संक्रमितों की मौत के साथ 1635 नये संक्रमित मिले हैं. फरवरी माह में टेस्ट की संख्या काफी कम रही, जिससे मार्च में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला. वर्धा शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. 38 दिनों में 3898 संक्रमित मिले.

जिले में अन्य जिलों की तुलना में कोरोना का संक्रमण शुरू में कम रहा. प्रशासन ने मुस्तैदी से उपाययोजना करने के कारण संक्रमण पर काबू पाया गया. परंतु अनलॉक के बाद परिस्थिति बिगड़ती गई. मई माह में जिले में 1843 संदिग्ध की जांच की हुई. जिसमें केवल 8 संक्रमित मिले तथा 1 महिला की मौत हुई. जून माह में भी संक्रमितों की संख्या कम रही परंतु एक भी मौत नही हुई. जून में केवल 8 संक्रमित मिले. जुलाई माह में संक्रमितों की संख्या में अचानक उछाल आया. जुलाई में 178 संक्रमितों की पृष्टि के साथ 4 व्यक्तियों की मौत हुई.

अगस्त माह से पकड़ी रफ्तार

अगस्त माह से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी एक माह के भीतर 812 संक्रमित मिले तथा 18 की मौत हुई. जिससे संक्रमितों का आकड़ा 1 हजार 6 पर तथा मृतकों का आंकड़ा 23 पर पहुंचा. सितंबर माह में रिकार्ड ब्रेक मरीज मिले. एक माह के भीतर 3605 नये संक्रमित मिलने से बाधितों का आंकड़ा 4611 तक चला गया. मृतकों की संख्या भी तेजी बढ़ी. एक माह के अंदर 101 व्यक्तिओं की संक्रमण से मौत हुई. अक्टूबर माह में सितंबर की तुलना में संक्रमितों की संख्या में कमी आयी. अक्टूबर में 1679 संक्रमित मिले उसी तरह 88 की मौत हुई. नवंबर माह में 1571 संक्रमित मिले.अ क्टूबर की तुलना इस माह कम मरीज मिले तथा 37 की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 249 पर पहुंचा. दिसंबर माह में पुन: संक्रमितों की संख्या कम हुई. दिसंबर में 1201 संक्रमित मिले तथा 24 की मृत्यु हुई. जनवरी माह में भी संक्रमितों में गिरावट रही. जनवरी में 1027 नये संक्रमित मिले. परंतु दिसंबर की तुलना में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया.

फरवरी में बढ़ी रफ्तार

तीन माह संक्रमितों की संख्या कमी का दौर चलने के उपरांत अचानक फरवरी माह में कोरोना का विस्फोट हुआ. फरवरी माह में 2263 संक्रमित मिले तथा 36 व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा  342 पर पहुंचा. अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से प्रशासन भी सकते में आ गया. फरवरी माह की तुलना में मार्च माह में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 10 दिनों में जिले में 1635 संक्रमित मिलने के साथ 29 की मौत हो गई.

टेस्ट का दायरा बढ़ा 

जनवरी व फरवरी की तुलना में मार्च माह में टेस्ट का दायरा बढ़ा है. गत 10 दिनों में 16531 व्यक्तियों की जांच की गई है. वर्धा शहर के साथ जिले के अन्य शहरों में जांच का दायरा बढ़ाया गया है.

माह                        पॉजिटिव संख्या  मृत्यु कुल जांच
मई    08 01 1843
जून   16 00 4319
जुलाई   194 05 8580
अगस्त 1006 23 16303
सितंबर 4611 124 35938
अक्टूबर 6290 212 52395
नवंबर 7861 249 74847
दिसंबर 9062 273 92599
जनवरी   10089 306 133342
फरवरी   12352 342 137562
10 मार्च   13987 371 154093