arrest
File Pic

    Loading

    हिंगनघाट. चाकू की नोंक पर लूटपाट करने की 2 घटनाएं मंगलवार को सामने आयी थी़  आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए फिर्यादी को जख्मी करने से हड़कम्प मच गया था़  मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी़  12 घंटे के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 88 हजार 563 रुपयों का माल जब्त किया. भीमनगर वार्ड निवासी फिर्यादी गुरुदेव कवडू उमरे(65) दोस्त के साथ पैदल राष्ट्रीय महामार्ग 44 पर आजंती बस स्टैंड से हिंगनघाट की ओर पैदल जा रहे थे़.

    दूसरी घटना में फिर्यादी अनूप विनय पवार(32) यह रिमडोह से हिंगनघाट की ओर जा रहे थे़  दोनों को 4 लोगों ने चाकू की नोक पर मोबाइल व रकम छीनी थी़  इस दौरान आरोपियों द्वारा फिर्यादी को जख्मी किया था़  पुलिस ने आरोपी आजंती निवासी शुभम अशोक कोल्हे (20), संत ज्ञानेश्वर वार्ड हिंगनघाट निवासी रोशन रामाजी बोभाटे (22) व चंद्रकांत उर्फ शेखर शंकर कुटारकर (22) निवासी गव्हा कोल्ही को गिरफ्तार किया़.

    आरोपियों से दुपहिया, रकम, मोबाइल, शस्त्र सहित कुल 88 हजार 563 रुपए का माल जब्त किया है़  कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, हिंगनघाट के थानेदार प्रशांत पाटनकर के मार्गदर्शन में उमोल लगड, शेखर डोंगरे, नीलेश तेलरांधे, सचिन घेवंदे, विशाल बंगाले, सचिन भारशंकर, विजय काले, संदीप बदकी ने अंजाम दिया़