Home Quarantine

  • यात्रि निवासी व निजी होटल में की व्यवस्था

Loading

वर्धा. वंदे मातरम उपक्रम अंतर्गत रशिया से वर्धा पहुंचे तीन लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाईन कर लिया है. इनमें एक को सेवाग्राम स्थित यात्रि निवासी तथा अन्य दो को निजी होटल में रखे जाने की जानकारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत कुछ माह से वर्धा व हिंगनघाट निवासी तीन लोग रशिया गए थे.किन्तु लॉकडाऊन के कारण यह तीनों वहीं पर अटके हुए थे. केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रहे वंदे मातरम उपक्रम अंतर्गत यह तीनों रशिया से वापिस भारत लौटे. पश्चात सोमवार, 6 जुलाई को वर्धा पहुंचने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने उनकी स्वास्थ्य जांच की. पश्चात इनमें से एक व्यक्ती को सेवाग्राम स्थित यात्रि निवासी तथा अन्य दो लोगों को वर्धा के निजी होटल में क्वारंटाईन कर रखा गया है, ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अजय डवले ने दी.