cyber crime
Representative Photo

Loading

वर्धा. खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए युवक से बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी हासिल की. तत्पश्चात बैंक खाते से ऑनलाइन 32,311 रुपए उड़ा दिए. उक्त मामला शहर के नालवाडी में सामने आया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिताईनगर निवासी विनायक पांढुरंग कामडे (27) का बैंक ऑफ बडोदा, शाखा नालवाडी में खाता है. दोपहर में उसे बैंक प्रबंधक के नाम से फोन आया. एटीएम कार्ड बदलने की बात कहकर युवक से बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी ली. विनायक को विश्वास में लेकर ओटीपी क्रमांक भी हासिल कर लिया. तत्पश्चात शाम 4 बजे युवक के बैंक खाते से 32 हजार 311 रु. निकाले गए. यह बात ध्यान में आते ही युवक सीधे बैंक में पहुंचा. जहां पूछताछ करने पर किसी ने उसे फोन न करने की बात बताई.

ऑनलाइन फ्रॉड की बात ध्यान में आते ही विनायक कामडे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साइबर सेल पहुंचा. उसकी शिकायत पर एटीएम कार्ड की सेवा बंद कर दी गई. इस प्रकरण में शहर पुलिस ने अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.