सीईओ कक्ष के सामने ठिया, न्याय की मांग को लेकर 35 परिवारों ने दी जिप पर दस्तक

Loading

वर्धा. समीपस्थ आंजी (बड़ी) स्थित अतिक्रमणधारक परिवारों को जिप प्रशासन ने जगह छोड़ने के नोटिस जारी किए़ इससे संतप्त होकर करीब 35 परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार, 5 जून को जिला परिषद पर दस्तक दी, जहां न्याय की मांग करते हुए देर शाम तक ठिया जमाया़ आंजी ग्रापं के अंतर्गत आने वाले बेघर बस्ती में पिछले 15-20 वर्षों से 35 परिवार निवासित है़ं नियमित रूप से सभी परिवार बिजली, टैक्स के बिल भर रहे है़ं अतिक्रमणधारकों को नियमित जमीन के पट्टे देने के आदेश होते हुए भी अब तक उन्हें न्याय नहीं दिया गया़ अब कोरोना महामारी की स्थिति में सभी परिवार त्रस्त है़ं उनके हाथ को काम नहीं है़ं उन पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी हैं.

इस स्थिति में जिप प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए़ इससे सभी परिवारों में हड़कम्प मचा हुआ है़ आंजी ग्रापं प्रशासन जिप के सामने मजबूर बताया जा रहा है. परिणामवश संतप्त अतिक्रमणधारक अपने मकानों को ताला जड़कर शुक्रवार को जवाब पूछने सुबह 11 बजे जिला परिषद कार्यालय पहुंचे़ मकानों की चाबियां सीईओ को देने का निर्णय उन्होंने कर लिया था़ इस समय सीईओ उपस्थित न होने के कारण छोटे बच्चों से लेकर महिला-पुरुषों ने उनके कक्ष के समक्ष ठिया जमाया़ इस प्रसंग पर युवा परिवर्तन के निहाल पांडे, गौरव वानखेड़े सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे़

आंदोलन की दी चेतावनी
सीईओ डा़ सचिन ओम्बासे आने की प्रतीक्षा में शाम 4.30 बजे तक सभी अतिक्रमणधारक बैठे रहे़ अंतत: उपमुकाअ विपुल जाधव ने निवेदन स्वीकारते हुए उनकी मांग को सीईओ तक पहुंचाने का आश्वासन दिया़ खबर लिखे जाने तक सभी आंदोलनकारी कक्ष के समक्ष बैठे हुए थे़ उपरोक्त मसले का किसी प्रकार हल नहीं निकलने पर आंदोलन अधिक तीव्र करने की चेतावनी आंदोलनकारियों ने दी है.