Supply inspector and clerk also came under Corona's stubbornness

Loading

वर्धा. दो दिन पूर्व सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में ईलाज के लिए पहुंचे 35 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई़ उक्त युवक अमरावती के बडनेरा मार्ग परिसर निवासीत बताया गया़ रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रशासन ने उसपर सावंगी के अस्पताल में ईलाज शुरु कर दिया है़

बता दे कि, गुरुवार की दोपहर मुंबई से वर्धा के सुदामपुरी में पहुंचा दामाद पॉजिटिव आने के बाद दूसरे दिन पुन: एक कोरोनाबाधित का जिले में पंजियन हुआ़ अमरावती निवासी 35 वर्षीय युवक गंभीर बिमारी से ग्रस्त था़ उसपर पंजाबराव देशमुख मेडीकल कॉलेज अमरावती में उपचार शुरु था़ पश्चात दो दिन पूर्व ईलाज के लिए परिजन उसे सावंगी के आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल में ले आये़ गुरुवार को युवक में कोरोना के लक्षण पाये जाने से स्वॅब जांच के लिए सेवाग्राम की लैब में भेजे गए थे़ शुक्रवार, 26 जून की की दोपहर युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई़ प्रशासन ने युवक के निकट संपर्क के व्यक्तियों को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरु कर दी़.